सरकार ने रेलवे बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय आधार नंबर को देना जरूरी कर दिया है। इससे परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में आवेदन के लिए अब आधार कार्ड जरूरी होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान 12 अंकों के आधार नंबर का उल्लेख करना होगा। इसकलिए वैसे युवा, जो भविष्य में आरआरबी की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं और उनके पास आधार कार्ड नहीं है, अपना आधार कार्ड बनवा लें।
बताया जाता है कि रेलवे की परीक्षाओं में दूसरे की जगह परीक्षा देने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के उद्देश्य से रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इससे फर्जी परीक्षार्थियों पर अंकुश लगेगा। साथ ही परीक्षा की पारदर्शिता भी बढ़ेगी। आरआरबी के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के समय 12 अंक का आधार नंबर या आधार के रजिस्ट्रेशन की रसीद पर दर्ज 28 अंकों की संख्या की जानकारी दे सकते हैं। परीक्षा के दौरान उनकी बायोमीट्रिक हाजिरी ली जाएगी। उनके फिंगरप्रिंट का मिलान आधार सर्वर में स्टोर आंकड़े से होगा।
यह प्रावधान जम्मू-कश्मीर, मेघालय एवं असम को छोड़कर देश के अन्य सभी राज्यों में लागू होगा। इन राज्यों के अभ्यर्थियों को वैध पासपोर्ट संख्या, वोटर पहचानपत्र संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस संख्या या सरकार की ओर से जारी अन्य मान्य पहचानपत्र का उल्लेख करना होगा।