(हरियाणा). रेसलर और ओलिंपियन गीता फोगाट की रविवार को पहलवान पवन कुमार के साथ शादी है। इस शादी में आमिर खान अपनी टीम ‘दंगल’ के साथ गीता के गांव बलाली पहुंचेंगे। बता दें कि आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ में गीता के पिता महावीर फोगाट का रोल किया है। महावीर खुद भी जाने-माने रेसलर रह चुके हैं। आमिर के गार्ड्स पहुंचे गीता के गांव…
– आमिर खान की सुरक्षा के लिए एक दिन पहले से 50 से ज्यादा सिक्युरिटी गॉर्ड्स मुंबई से गीता के बलाली गांव पहुंच चुके हैं।
– आमिर के लिए स्पेशल जूस की सब्जी बनवाई गई है। इंग्लैंड की रेसलर याना रैटिगन भी खास मेहमान होंगी।
– गीता की सबसे पसंदीदा डिश खीर और पवन के लिए चूरमा भी बनवाया गया है।
चार्टड प्लेन से भिवानी पहुंचेंगे आमिर
– आमिर करीब 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
– वहां से वे एक चार्टड प्लेन से अपनी टीम के साथ बलाली पहुंचेंगे।
– आमिर यहां ‘दंगल’ के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।
अब तक क्या हुआ?
– आमिर, गीता को शादी का जोड़ा गिफ्ट करना चाहते थे, लेकिन फोगाट परिवार ने रीति-रिवाजों का हवाला देकर जोड़ा लेने से इनकार कर दिया।
– इसके बाद बेंगलुरु जाकर मशहूर डिजायनर मिराज से अपने लिए लहंगा-चुन्नी तैयार करवाया है।
– वहीं पहलवान पवन कुमार ने अपने लिए क्रीम कलर का इंडो वेस्टर्न सूट तैयार करवाया है।
– पारंपरिक रीति रिवाज के हिसाब से पिछले एक सप्ताह से घर में रस्में चल रही है।
– 18 नवंबर को हुए लेडीज संगीत में गीता व फोगाट सिस्टर्स जमकर नाचीं।
– 19 नवंबर को गीता ने पवन के नाम की मेहंदी रचाई थी।
कौन है गीता का दूल्हा?
– पवन ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में (86 kg) ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
– पवन सोनीपत के राठधाना गांव के रहने वाले हैं।
कैसे हुई गीता-पवन की मुलाकात?
– इन दोनों की मुलाकात डेढ़ साल पहले एक कॉम्पिटीशन के दौरान हुई थी।
– दोनों की बातचीत हुई। पवन गीता को पसंद करने लगा। इसके बाद पवन ने ही गीता की फैमिली को शादी के लिए मनाया।
– गीता ने अपने हाथ पर पवन के नाम का टैटू भी बनवाया है।