समाजवादी पार्टी की रैली में चलीं कुर्सियां, आपश में भीड़े कार्यकर्ता

गाजीपुर -में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह की विशाल जनसभा से पहले ही पार्टी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलीं. बेकाबू सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस हल्का बल भी प्रयोग किया.mulayam-rally
दरअसल मंच के करीब पहुंचने की जुगत में लगे कुछ सपा कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. फिर देखते ही देखते दोनों तरफ से कुर्सियां चलने लगी.

शिवपाल बोले- मोदीजी ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया

नेताजी ने किसानों के लिए बहुत काम किया. प्रदेश में जब अन्याय हो रहा था तब सभी ने मिलकर बेइमानों की सरकार हटाई.
नेताजी को सबने मिलकर मुख्यमंत्री बनाया था
नोटबंदी कर पीएम मोदी ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया
अच्छे दिन किसके आए? पूंजीपतियों के अच्छे दिन आए
मोदी जी ने कितने अछे नारे दिए थे. पर आज देश का गरीब असमंजस में है, दुखी है लाइन में खड़ा है.
नोटबंदी की वजह से आज गरीब, गृहणियां और किसान मानसिक दबाव में है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर से पार्टी के चुनावी अभियान का शंखनाद किया. हालांकि इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद नहीं रहे.
सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में मुलायम को चांदी का मुकुट पहनाया गया और गदा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया.
जिले के आईटीआई मैदान में आयोजित इस रैली को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है.

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …