सीएम नितीश ने रोहतास की धरती पर उतारे सात निश्च य!

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सात निश्‍चयों मे पहला निश्‍चय आर्थिक हल, युवाओं पर बल के तहत डेहरी में नवस्‍थापित कौशल युवा केन्‍द्र का उदघाटन किया। कौशल युवा केन्‍द्र पर रोजगारोन्मुख शिक्षा दी जाएगी।

आर्थिक तंगी के कारण बीच में शिक्षण कार्य छोड़ने वाले युवाओं को भाषा एवं संवाद कौशल, कम्‍प्‍यूटर शिक्षा और अन्‍य कौशल प्रदान कर उन्‍हें रोजगारोन्मुख बनाया जाएगा।

पहला निश्‍चय के तहत 20 से 25 वर्ष उम्र के युवाओं को नौ माह पर एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे। 12वीं के बाद आगे की पढाई के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिये जाएंगे। योजना पर चार लाख रुपए तक का कर्ज मिलेगा और इस पर लगनेवाले ब्‍याज में सरकार 3 प्रतिशत अनुदान देगी।

दूसरा निश्‍चय अवसर बढ़े,आगे बढ़ें योजना के तहत प्रत्‍येक अनुमंडल में एनएम स्कूल व सरकारी आईटीआई की स्‍थापना की जायेगी। जीएनएम स्कूल पारामेडिकल संस्‍थान महिला आईटीआई की स्‍थापना किया की जाएगी। जिला व अनुमंडल में उच्‍च शिक्षा की कमेटी गठित होगी।

तीसरा निश्‍चय हर घर में बिजली योजना के तहत वर्ष 2017 तक हर गांव व घर तक बिजली पहुंचाई जायेगी। चौथे निश्‍चय में हर घर नल का जल योजना के तहत शहरो व गांव में रहनेवाले लोगों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जायेगा।

पांचवां निश्‍चय घर तक पक्‍की गली व नाली। इसके तहत सभी गांव की गलियों व शहर की गलियों में पक्‍कीकरण कर नाली का निर्माण कराया जायेगा। छठा निश्‍चय में शौचालय निर्माण घर का सम्‍मान योजना के तहत सभी लोगों के घरों में शौचालय निर्माण कराया जायेगा। सातवां निश्‍चय में राज्‍य सरकार के सभी तरह की नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …