हाईकोर्ट में जस्टिस की संख्या बढ़ी, लंबित मामलों के निराकरण में होगी तेजी!

बिलासपुर। नए साल में हाईकोर्ट में 5 जस्टिस नियुक्त होंगे। इसमें तीन जस्टिस बेंच और 2 बार कोटे से नियुक्त होंगे। इस तरह स्थापना के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों की संख्या 16 हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जज के 18 पद स्वीकृत हैं। वहीं सितंबर 2016 में तीन नियुक्ति के बाद जजों की संख्या 11 हो गई है। इस तरह अब भी सात पद रिक्त हैं। वहीं हाईकोर्ट में लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए हाईकोर्ट ने जस्टिस नियुक्त करने राज्यपाल के पास पांच नाम भेजे हैं। इसमें बेंच(जिला एवं सत्र न्यायाधीश) से 3 और व बार कोटे से दो अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं। इनका नियुक्ति आदेश जनवरी 2017 में जारी होने की संभावना है। इसके बाद हाईकोर्ट में जस्टिस की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी। इससे लंबित मामलों के निराकरण में तेजी आने की संभावना है।

42 हजार प्रकरण लंबित

1 नवंबर 2000 में स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जबलपुर हाईकोर्ट से लगभग 21 हजार मामले ट्रांसफर किए गए थे। एक वर्ष के अंदर हाईकोर्ट में नई याचिकाओं की संख्या तेजी से बढ़ी। वहीं जजों की कमी के कारण लंबित मामलों की संख्या में वृद्धि हुई। दो वर्ष के अंदर लंबित मामलों की संख्या 75 हजार से अधिक हो गई। वर्ष 2010 में पुराने व लंबित मामलों की सुनवाई को प्राथमिकता दी गई। फिर भी वर्तमान में 42 हजार से ज्यादा मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं।

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …