क्रिकेट के रिकॉर्ड का जिक्र आते ही सबसे पहले सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली का नाम जेहन में आता हैं. क्रिकेट की दुनिया के ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने वाले इन दो क्रिकेटरों के अलावा एक रिकॉर्ड ऐसा भी, जिसे पिछले 17 साल से भारत को कोई क्रिकेटर तोड़ नहीं सका है.
यह रिकॉर्ड वेरी वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर दर्ज हैं. घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलने वाले लक्ष्मण ने 1999-2000 में 1415 रन बनाए थे. यह 17 साल बाद भी एक रणजी सीजन में किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.
2016-17 के सत्र में गुजरात के प्रियांक पांचाल के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए.
मुंबई के खिलाफ इंदौर में रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में पांचाल को इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए 139 रन की जरूरत थी. लेकिन पांचाल सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हो गए. पांचाल ने इस सत्र में 1310 रन बनाए हैं.