लखनऊ में पिछले साल मोदी को बुलाने पर हुआ था विवाद

लखनऊ। नरेंद्र मोदी मंगलवार को ऐशबाग रामलीला में शिरकत करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सख्त अरेंजमेंट्स किए हैं। यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्या ने भी रामलीला ग्राउंड का जायजा लिया है। बता दें कि 2015 में जब ऐशबाग रामलीला कमेटी के ज्यादातर मेंबर्स ने मोदी को बुलाने पर जोर दिया था तो इसके विरोध में कमेटी के चीफ ट्रस्टी जेपी अग्रवाल ने पद से इस्तीफा दे दिया था। अग्रवाल कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। इनके बाद डॉ. दिनेश शर्मा को चीफ ट्रस्टी बनाया गया था। शर्मा बीजेपी के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट और लखनऊ के मेयर भी हैं।
मैदान के बाहर बीजेपी-कांग्रेस में पोस्टर वॉर…
– मोदी ने दिल्‍ली से रवाना होने से पहले एक ट्वीट में भी किया है। उन्होंने लिखा- ‘विजयदशमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं लखनऊ।’
– मोदी के दौरे के मद्देनजर यहां डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी पूरी कर ली है। यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव मौर्या ने भी रामलीला ग्राउंड का जायजा लिया है।
– ऐशबाग रामलीला मैदान के बाहर बीजेपी की तरफ से तमाम पोस्टर लगाए गए हैं।
– जिनमें इंडियन आर्मी की पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र है।
– इसके जवाब में कांग्रेस की तरफ से भी पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमें सैन्य कार्रवाई का चुनावी लाभ लेने पर बीजेपी की आलोचना की गई है।
– बता दें कि यूपी में अगले साल असेंबली इलेक्शन होने वाला है।
रावण दहन नहीं, राम की आरती उतारेंगे मोदी
– मोदी ऐशबाग रामलीला मैदान में दशहरा रावण का दहन करते हुए नहीं बल्कि राम की आरती उतारते हुए मनाएंगे।
– सिक्युरिटी एजेंसीज ने आतंकी हमले की आशंका के चलते मोदी के रहते यहां कोई भी विस्फोटक दागने या आतिशबाजी करने पर रोक लगा रखी है।
– मोदी के जाने के बाद ही रावण दहन होगा।
रामलीला मैदान में एक घंटा रहेंगे मोदी
– मोदी ऐशबाग रामलीला मैदान में एक घंटा रहेंगे।
– वह राम दरबार की आरती करेंगे और मंचन देखेंगे और स्पीच भी देंगे।
– प्रोग्राम के लाइव कवरेज देखने के लिए 35 एलईडी वैन लगाई गई हैं।
ये है मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम
– मोदी मंगलवार शाम एयरफोर्स के स्पेशल प्लेन से 5.25 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
– मोदी 5.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से ऐशबाग रामलीला ग्राउंड रवाना होंगे।
– शाम 6 बजे पीएम मोदी ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में प्रवेश करेंगे।
– शाम 6 से 7 बजे तक पीएम रामलीला कार्यक्रम में रहेंगे।
– 7.05 बजे ऐशबाग से पीएम अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
– 7.35 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगा प्रधानमंत्री।
– मोदी का काफिला 7.40 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होगा।
सीएम-राजनाथ सहित कई वीआईपी करेंगे पीएम को रिसीव
– नरेंद्र मोदी को रिसीव करने सीएम अखिलेश अमौसी एयरपोर्ट जाएंगे। वहीं, राज्‍यपाल रामनाईक भी उन्‍हें रिसीव करेंगे।
– मोदी की अगुवाई लखनऊ के सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मेयर दिनेश शर्मा भी करेंगे।
– इसके साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी एअरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।
– वहीं, डीजीपी जावीद अहमद अहमद व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …