लड़को को दिखना है स्टाइलिश, ट्राई करें ये मेकअप टिप्स…….

नई दिल्ली: आजकल सभी आकर्षक, खूबसूरत दिखना चाहते हैं। ऐसे में पुरुष अब मेकअप करने में शर्माते नहीं हैं और चेहरे के दाग-धब्बों आदि को छुपाने के लिए पुरुष भी सौंदर्य उत्पाद इस्तेमाल करने लगे हैं।
बदलती लाइफ स्‍टाइल, अधिक पैसा कमाने की चाहत के लिए बेहतर लुक और खूबसूरत दिखने का ट्रेंड भारतीय पुरुषों में बेहद तेजी से बढ़ रहा है। आज इस फैशन के दौर में यह जरुरी भी है कि वह अपने लुक को लेकर कोई लापरवाही न करें और खुद को स्मार्ट बनाएं। जब पुरुषों के पीठ और छाती पर अनचाहे बाल आ जाते हैं तब वो काफी गंदे और भद्दे लगते हैं।

आज के समय में लड़के भी लड़कियों की तरह मेकअप ट्राई करने लगे। अरे जरुरी नहीं कि वह आईलाइनर, लिप कलर आदि लगाएं। इसके अलावा और भी चीजें है जो उन्हें ठीक ढंग से लगाना चाहिए। जिससे कि आप स्टाइलिश और खूबसूरत लगें। जानिए ऐसे ही कुछ मेकअप टिप्स के बारें में।

मेकअप best-summer-sunglasses-for-menकरने से पहले शेविंग जरूर कर लें। इससे आपको  लुक मिलता है। स्क्रब को हल्के हाथों से त्वचा पर रगड़ते हुए गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। शेविंग के कुछ समय बाद चेहरे को फेसवॉस या स्क्रब से साफ करें, जिससे त्वचा में जलन नहीं महसूस हो।
त्वचा में पीएच बैलेंस बनाए रखने के लिए अच्छी कंपनी का टोनर लगाएं। त्वचा को कोमल बनाए रखने ेके लिए मॉश्चराइजर लगाना नहीं भूलें।
आंखों के नीचे के काले घेरे को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे के झाइयों, दाग-धब्बों, मुहांसों को छिपाने के लिए आप फाउंडेशन लगा सकते हैं। पसीना आने पर मेकअप खरीब नहीं हो इसलिए वाटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं।

 

 

 

 

 

 
नैचुरल लुक और चमकदार चेहरे के लिए टिंटेड मॉइश्चराइजर पुरुषों के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है। यह धूप से बचाने के साथ ही त्वचा को मुलायम भी रखता है। होंठ को कोमल व चमकदार बनाए रखने के लिए लिप बाम भी जरूर लगाएं।
हॉलीवुड सितारों जैसे जॉनी डेप आदि ने पुरुषों के आईलाइनर लगाने के चलन को प्रचलित किया है। पलकों पर हल्के हाथों से मस्कारा लगाएं। भीड़ से अलग नजर आने के लिए आप चाहे तो हल्के रंग के शेड वाले मस्कारा या लाइनर लगा सकते हैं।
चेहरा तैलीय नजर नहीं आए, इसलिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। यह यह आपकी त्वचा का रंग हल्का करने के साथ ही पसीना, चिपचिपापन हटाकर आपको स्मार्ट लुक देता है।

Check Also

वजन बढ़ाने के लिए काली या पीली किशमिश ?

स्वस्थ रहने के लिए रोज सुबह सूखे मेवे खाने की सलाह दी जाती है। इसमें …