लवगुरु मटुकनाथ का अश्लील डांस विडियो देख, यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड

पटना : कभी अपने से आधी उम्र की छात्रा संग शादी करने को लेकर विवाद में आए थे मटुकनाथ। तब पत्नी ने उनकी जमकर पिटाई की थी और छात्रों ने मुंह पर कालिख पोता था। लेकिन अपनी प्रेमिका जूली से शादी कर उसके साथ जीवन निर्वाह करने वाले लवगुरु मटुकनाथ फिर चर्चा में हैं।
इस बार छात्राओं संग अश्लील डांस करने वाला उनका वीडियो वायरल हो गया जिसपर आपत्ति जताते हुए लवगुरु मटुकनाथ को पटना विश्वविद्यालय के वीसी वाईसी सिम्हाद्रि ने निलंबित कर दिया है। जूली से शादी करने के बाद भी उन्हें निलंबित किया गया था, लेकिन फिर निलंबन वापस ले लिया गया था।
पटना यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के एचओडी मटुकनाथ चौधरी लवगुरु के नाम से जाने जाते हैं। इस लवगुरु ने छात्राओं संग अश्लील डांस किया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था और लोगों ने इसका खूब मजाक बनाया था। अश्लील डांस के मामले में मटुकनाथ पर वीसी द्वारा दिए गए आदेश को न मानने का भी आरोप है।
आरोप है कि मटुकनाथ ने भुगतान के किसी मामले में दिए गए आदेश की अवहेलना की थी। वहीं हिन्दी विभाग के शिक्षक डॉ. दिलीप राम को अनुशासनहीनता को लेकर निलंबित किया गया है।
वायरल हुआ था विडियो
सोशल मीडिया में मटुकनाथ और रिटायर्ड शिक्षक डॉ. शंकर प्रसाद की छात्राओं के साथ डांस करने की विडियो वायरल हुआ था। विडियो पिछले साल दुर्गापूजा से पहले वायरल हुआ था। इस मामले में विडियो की जांच करायी गयी। इसके बाद ही वीसी ने मटुकनाथ पर कार्रवाई की है।
लव गुरु के नाम से जाने जाते हैं मटुकनाथ
अपनी छात्रा जूली से प्रेम सम्बंधों के चलते मटुकनाथ चौधरी चर्चा में आए थे। पटना विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई, 2006 को मटुकनाथ को बीएन कॉलेज के हिंदी विभाग के रीडर पद से निलम्बित कर दिया था। बाद में 20 जुलाई, 2009 को उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
उन पर अपनी कक्षा में बाहरी लोगों को बैठाने व अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाया गया था। इसके दो साल बाद मटुकनाथ की बर्खास्तगी को रद्द कर उन्हें वापस नौकरी पर रखा गया था।
डॉ. एसबी राय का निलंबन वापस
इधर, बीएन कॉलेज के गणित के शिक्षक डॉ. एसबी राय के निलंबन को वापस ले लिया गया है। उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया था। सजा के रूप में उनके दो इंक्रीमेंट को काटा गया है।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …