लिप सर्जरी की खबरों पर वाणी ने तोड़ी चुप्पी, कहा…

फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली वाणी कपूर अब 3 साल बाद ‘बेफिक्रे’ में नजर आने वाली हैं। लेकिन अपनी फिल्म ‘बेफिक्रे’ से ज्यादा वाणी लिप सर्जरी की वजह से काफी चर्चा में रही हैं।

दरअसल, जबसे ‘बेफिक्रे’ को लेकर वाणी सामने आई हैं तबसे ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने लिप सर्जरी कराई है। लिप सर्जरी की खबरों को लेकर अब वाणी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में जब वाणी से इस बारे में बात की तो वाणी ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि मैंने लिप सर्जरी कराई है? मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं सर्जरी करा सकूं। मैंने अपना वजन कम किया है जिस वजह से मेरा फेस का लुक बदल गया है’।

बता दें कि वाणी की फिल्म ‘बेफिक्रे’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वाणी के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …