झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़वा के बुढ़ापहा़ड़ जंगल में नक्सली और पुलिस के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में चार कोबरा जवान के घायल होने की खबर है. मामला भंडरिया थाना क्षेत्र का है.
मुठभेड़ के दौरान माओवादियों ने लैंड माइंस ब्लास्ट किया जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के चार जवान घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर की मदद से रांची भेजा गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
बताया जाता है कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पिछले एक सप्ताह से इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में माओवादी बूढ़ा पहाड़ पर जुटे हैं. सूचना के बाद पुलिस व सीआरपीएफ की टीम रात में ही वहां जुट गए. सुबह जैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को देखा, फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसी क्रम में माओवादियों ने लैंड माइंस ब्लास्ट किया जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के चार जवान घायल हो गए.