टेक्नोलॉजी कंपनी एसर ने अपना नया स्विफ्ट 7 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। इसकी मोटाई 1 सेंटीमटर से भी कम है। यह 9.98 मिलीमीटर मोटा है। एसर स्विफ्ट 7 कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर और चुनिंदा मल्टी-ब्रांड स्टोर में मिलेगा। भारत में इसकी बिक्री 99,999 रुपये से शुरू होगी। 13.3 इंच के इस स्लिम बॉडी लैपटॉप के एचडी डिसप्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन 1.1 किलोग्राम बताया जा रहा है। स्विफ्ट के सबसे शुरुआती मॉडल में इंटेल का सातवें जेनरेशन कोर का आई5 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। इसके 256 जीबी रैम के बेसिक मॉडल की बैटरी लगातार 9 घंटे तक चलेगी।
Check Also
35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …