लॉन्च हुआ CompBook i360 कन्वर्टेबल लैपटॉप मात्र12,999 रुपए में, मल्टीटच डिस्प्ले

 iball ने CompBook i360 कन्वर्टेबल लैपटॉप लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12,999 रुपए है। यह टच स्क्रीन लैपटॉप है। जिसमें Window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। लैपटॉप में 1.84 GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
चार मोड्स में बदल जाता है लैपटॉप…
 इस लैपटॉप में RDS3T (Robust Double Spindle 360 degree Technology) दी गई है। जिससे यूजर्स इसको लैपटॉप, टैबलेट, स्टैंड मोड और टेंट मोड में बदल सकते हैं। यह डिवाइस windows 10 Pro वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
लगातार 20 घंटे सुन सकते हैं म्यूजिक
लैपटॉप में 10,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसके बारे में दावा किया गया है कि इस पर 7 घंटे लगातार काम किया जा सकता है और 7 घंटे तक वीडियो देखने के साथ 20 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है।
ये भी हैं खास 
लैपटॉप में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह  external USB HDD को सपोर्ट करता है।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …