लोकल ट्रेन के पांच डिब्‍बे पटरी से उतरे मुंबई में

मुंबई। यहां गुरुवार अल सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार कुर्ला-अंबरनाथ एक्‍सप्रेस के पांच डिब्‍बे पटरी से उतर गए लेकिन इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई।

घटना कल्‍याण और विट्ठलवाडी के बीच सुबह 5.53 बजे हुई जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद कल्‍याण-करजात रेल सेवा को निरस्‍त कर दिया गया है और रिस्टोरेशन का काम शुरू कर दिया गया है।

घटना के बाद CST- पुणे डेक्कन क्वीन और सीएसटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। इसके अलावा 2105 सीएसटी-पुणे इंद्रायणी एक्सप्रेस को दिवा-पनवेल-कर्जत के मार्ग से रवाना कर दिया गया है। वहीं मध्य रेलवे ने कुर्ला-अंबरनाथ के पटरी से उतर जाने के मद्देनजर स्थानीय नगर निगम से कल्याण और अंबरनाथ के बीच अतिरिक्त बसें चलाने का अनुरोध किया है।

Check Also

शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !

महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …