रुद्रपुर में तीन युवकों ने घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती की मां के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए और तीनों युवकों की धुनाई कर दी।
रूद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में तीन युवक एक घर में घुस गए और युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। तभी युवती की मां ने शोर मचा दिया, जिस पर लोग एकत्र हो गए। लोगों ने तीने युवकों की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह ट्रांजिट कैंप अंतर्गत फुलसुंगा तीन पानी डैम के पास तीन युवक एक विधवा महिला के घर में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने महिला की पुत्री से दुष्कर्म का प्रयास किया। माहिला के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने युवकों को घेर कर धुनाई कर दी।
सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और जिला अस्पताल में उनका मेडिकल कराया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम लक्की त्यागी व ऋषभ पुत्रगण अनिल कुमार निवासी सदुपुरा असमोली संभल (यूपी) व गौरव त्यागी पुत्र छोटे लाल निवासी बिजनौर धामपुर (यूपी) बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।