भरतपुर।भरतपुर पुलिस ने रविवार को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए मेवात क्षेत्र के गांवों में दबिश दी। एडिशनल एसपी भरतलाल मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में करीब 60 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 23 अपराधियों को यहां से पकड़ा है।
– भरतपुर पुलिस ने केथवाड़ा क्षेत्र में एडिशनल एसपी भरतलाल मीणा के नेतृत्व में केथवाड़ा एसएचओ, पहाड़ी एसएचओ, और गोपालगढ़ महिला थाना क्यूआरटी और पुलिस लाइन के जवानों के भारी जाब्ते के साथ कार्रवाई की।
– पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए तिलकपुरी, झेंझपुरी, झीलपट्टी, नीमला, और कैथवाड़ा गांव में दबिश दी।
– पुलिस की इस दबिश से गांवों में हड़कंप मच गया।
– सभी जगहों पर पुलिस के जवानों के तैनात होने से अपराधी भाग नहीं पाए।
दो महिलाएं भी पकड़ी गईं
– पुलिस ने झेंझपुरी से हत्या के प्रयास के चार वांछित अपराधी पकड़े हैं जिनमें दो महिलाएं भी हैं।
– तिलकपुरी से लूट का एक वांछित अपराधी पकड़ा है।
– नीमला और कैथवाड़ा से अवैध हथियारों सहित दो लोगों को पकड़ा है। इनके पास से दो कट्टे और कारतूस बरामद किए हैं।
– इनके अलावा आपराधिक रिकॉर्ड और शांति भंग के आरोप में 16 लोगों को पकड़ा है।
– पुलिस ने इनके पास से नौ बाइक भी जब्त की हैं। पुलिस पता लगा रही है कि क्या ये बाइक चोरी की हैं।
– पुलिस ने यहां से कुल 23 लोगों को अरेस्ट किया है।