बिग बॉस सीजन 10 में पार्टिसिपेट कर रही मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों में अपने बोल्ड सीन्स के लिए जानी जाती हैं. अब इन्टरनेट पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सेंसर बोर्ड ने फिल्म से काट दिया था. मोनालिसा इस वीडियो में फिल्म के हीरो से मसाज कराती नजर आ रही हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। मोनालिसा ने 100 से भी अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.
कास्टिंग कुछ का मिल चुका है प्रपोजल
मोनालिसा जिस तरह के बिंदास रोल करती हैं, वैसे ही बिंदास अंदाज में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि जब वे कोलकाता से मुंबई पहुंची तो फिल्मों में ब्रेक पाने के लिए कास्टिंग काउच के प्रपोजल मिलते रहे. मोनालिसा बताती हैं कि ऐसे प्रपोजल हिम्मत तोड़ देते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी सिचुएशन का सामना बड़ी बहादुरी से किया. वे कहती हैं कि शायद इसी का नतीजा था कि शुरू में उन्हें बॉलीवुड की बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम मिला.
दी सलाह एक्सप्लॉइट होने से ऐसे बचें
फिल्म इंडस्ट्री में एक्सप्लॉइटेशन से बचने के बारे में सलाह देते हुए मोनालिसा का कहती है कि स्ट्रगलर्स को अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए. उन्हें अपने टैलेंट पर विश्वास रखना चाहिए. यही एक सहारा है किसी को भी एक्सप्लॉइटेशनसे बचाने का. अगर कहीं कोई मामला हाथ से निकलते दिखे तो फॅमिली को भी इनवाल्व करें.
सभी भोजपुरी फ़िल्में अश्लील नहीं
भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता के मुद्दे पर मोनालिसा ने कहा कि उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों में भी हिंदी फिल्मों की तरह ही ए, बी और सी ग्रेड की फील्में होती है. भोजपुरी की ए ग्रेड फिल्मों में अश्लीलता देखने को नहीं मिलेगी. इन फिल्मों में ग्लैमर होता है. अपने ग्लैमरस सीन्स के लिए वे कहती हैं कि फिल्मों में ग्लैमर भी जरूरी हिस्सा होता है. जिस सीन में बिकिनी पहनना हो उसमे साड़ी नहीं पहनी जा सकती.
होटल में जॉब करते हुए किया संस्कृत में आनर्स
मोनालिसा बताई हैं कि वे बेहद ही मिडिल क्लास फॅमिली से आती हैं. अपनी पढाई पूरी करने के लिए उन्होंने बारहवीं के बाद जॉब शुरू कर दी थी. अपनी पढाई की फीस और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में होटल ताज में बतौर होस्टेस काम शुरू कर दिया. मोनालिसा ने बताया कि उन्होंने जॉब करते हुए ही अपना ग्रेजुएशन संस्कृत आनर्स में किया.
भोजपुरी फिल्मों ने दिलाई पहचान
मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एहसान मानती हैं . हालांकि उन्हें बॉलीवुड में सफल न होने का मलाल भी है, लेकिन वे कहती हैं कि वे अपने करियर से हैं. उन्हें भोजपुरी फिल्मों में पहला ब्रेक वर्ष 2007 में ‘कहां जइबा राजा नजरिया लड़ाइके’ में मिला था. इस फिल्म में उनके हीरो थे दिनेश लाल यादव निरहुआ. उसके बाद मोनालिसा ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वे भोजपुरी की लगभग सौ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने इन फिल्मों में दिनेश लाल यादव, रवि किशन, मनोज तिवारी और पवन सिंह जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है.