विद्या बालन: मेरे बारे में लोग क्‍या सोचते हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

शरीर जैसा भी है मेरा है
शादी होने के बाद फिल्‍मों में वापसी करना किसी भी एक्‍ट्रेस के लिए आसान नहीं था। खासतौर पर जब बात बॉलीवुड की हो तो कमबैक के बाद प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में विद्या ने इस चैलेंज को बखूबी स्‍वीकार किया और एक अच्‍छी वापसी की। फिल्‍म ‘कहानी 2’ में अपनी बेहतर एक्‍टिंग से वाहवाही लूट रहीं विद्या खुद को काफी कांफिडेंट मानती हैं। इस समय जहां एक एक्‍ट्रेस को अपने फिगर पर काफी मेहनत करना पड़ता है, तो विद्या इस दौर में अपने शरीर को जैसा है वैसा ही अच्‍छा मानती हैं। विद्या का कहना है कि, ‘मेरा शरीर जैसा भी है मुझे इससे प्‍यार है। लोग मेरे बारे में क्‍या सोचते हैं इससे उन्‍हें कोई फर्क नहीं
आरजे के रोल में नजर आएंगी विद्या
बॉलीवुड गलियारों में टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मिलकर नई फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। फिल्म का नाम ‘तुम्हारी सुलू’ होगा। इसमें लीड रोल विद्या बालन निभाएंगी। विद्या के किरदार का नाम सुलोचना होगा जिन्हें सभी सुलू के नाम से जानते हैं। सुलू एक ऐसी लड़की का किरदार है जो देर रात रेडियो पर एक शो करती हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी करेंगे। इससे पहले वो टीवीसी के कुछ शो होस्ट कर चुके हैं। विद्या बालन ने कहा ‘सुलू मतलब एक निंबू। आप स्वाद बढ़ाने के लिए निंबू का इस्तेमाल करते हैं या फिर स्वाद को बराबर करने के लिए इसका उपयोग करते हैं। मुझे लगता है कि इसके जरिए मेरा नटखटपन परदे पर निकलकर आएगा।’

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …