इंटरनल रिपोर्ट में खुली पोल,विधायकों को कहा- अच्छा होगा कि आप अपने क्षेत्र में काम करें!

लखनऊ. सपा विधायकों में टिकट को लेकर उहापोह की स्थिति शुरू हो गई है। इस बीच सीएम अखिलेश यादव ने पहली बार जीते विधायकों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। विधायकों से उनकी इंटरनल रिपोर्ट को लेकर बातचीत की गई। इसमें सीएम ने विधायकों को बताया कि क्षेत्र में उनकी इमेज कैसी है। बताया जा रहा है कि करीब 98 विधायकों ने सीएम से मुलाकात की है। चुनाव में जाने से पहले हुई मुलाकात…

– 22 दिसंबर को विधानसभा सेशन खत्‍म हुआ है। ऐसे में सीएम के बिजी शेड्यूल के चलते विधायकों की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी।
– ऐसे में शुक्रवार को 2012 विधानसभा चुनाव में पहली बार जीते विधायकों को सीएम आवास पर आने का बुलावा भेजा गया।
– शाम 5 बजे शुरू हुई मीटिंग में विधायक आनन-फानन में पहुंचे।

इंटरनल रिपोर्ट में खुली पोल

– ये पहले ही क्लियर हो चुका है कि सपा के इंटरनल सर्वे में कुछ विधायक और मंत्रियों की इमेज उनके क्षेत्र में ठीक नहीं है।
– सूत्रों की मानें तो जब सीएम ने बैठक में चुनाव जीतने का दंभ भरने वाले विधायकों को पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट बताई तो उनके होश उड़ गए।
– सीएम ने कुछ विधायकों से कहा- आप तो जीतने की बात कह रहे हो, लेकिन आपकी रिपोर्ट कुछ अलग कह रही है। अच्छा होगा कि आप अपने क्षेत्र में काम करें।
– बता दें, अखिलेश यादव पहले भी कह चुके हैं कि जनता में सरकार की नहीं, बल्कि विधायकों की इमेज खराब है।

टिकट का उठा मुद्दा

– सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में सीएम के सामने टिकट का मुद्दा उठा, क्योंकि पिछले दिनों शिवपाल यादव ने करीब 40 मौजूदा विधायकों का टिकट काटने का संकेत दिया था।
– ऐसे में साढ़े 4 साल सीएम की अगुवाई में काम करने वाले विधायक डरे हैं कि पारिवारिक विवाद की गाज कहीं उन पर न गिर जाए।
– हालांकि, एक विधायक ने बताया कि सीएम ने सभी को आश्वासन दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा। जिसका परफॉर्मेंस अच्छा है, उनका टिकट नहीं काटा जाएगा।

विधायकों की चाहत- अखिलेश करें उनके क्षेत्र में रैली

– विधायकों ने मीटिंग में सीएम से अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने की भी रिक्वेस्ट की है।
– इस मामले पर सीएम ने कहा कि सबसे पहले आप क्षेत्र में सपा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।
– हालांकि, उन्होंने प्रदेश भर में विकास रथ यात्रा निकालने का आश्वासन भी दिया है।

क्या कहना है एक्सपर्ट का?

– सीनियर जर्नलिस्‍ट रतन मणि लाल कहते हैं कि ये एक्सरसाइज हर चुनाव से पहले होती है।
– दरअसल, पहली बार चुनाव जीतकर आने वालों में कुछ खास होता है, जिसे पार्टी अगले चुनाव में भी भुनाना चाहती है।
– साथ ही जिनका टिकट काटना होता है, वह भी अंदाजा लगा ही लेते हैं। ऐसे में वह भी मेंटली प्रिपेयर हो जाते हैं।
– यही वजह है कि सीएम ने चुनाव में जाने से पहले पहली बार जीते विधायकों को बता दिया है कि उनमें कितना दम-खम है।

 

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …