साल 2017 में एक और स्टार किड बॉलीवुड में एंट्री करने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार विनोद खन्ना का तीसरा बेटा ‘साक्षी’ बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार है और अगले साल वह बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।
खबर है कि राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना के बाद उनके तीसरे भाई ‘धड़कन 2’ में लीड भूमिका में नजर आएंगे। 2000 में आई फिल्म ‘धड़कन’ में शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। अब इसके सीक्वल में साक्षी हो सकते हैं।
हालांकि पहले खबर यह थी कि धड़कन के सीक्वल में श्रद्धा कपूर और फवाद खान नजर आएंगे। मगर पाकिस्तानी कलाकारों के विवाद के बाद इस लिस्ट से फवाद खान का नाम हटा दिया गया। बाद में श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इस फिल्म में अभी तक हीरोइन के नाम को फाइनल नहीं किया गया है।