मेलबोर्न। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘वनडे कैप्टन ऑफ द ईयर ‘ चुना है। विराट के अलावा युवा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले विराट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘टेस्ट कैप्टन ऑफ द ईयर’ भी चुना था।
विराट कोहली को आइसीसी ने भी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पर तरजीह देते हुए वर्ष 2016 वनडे टीम का कप्तान चुना था। स्मिथ भी आइसीसी की ऑल स्टार टीम का हिस्सा थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा गया कि विराट कोहली ने वर्ष 2016 में सिर्फ 10 वनडे मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने इतने कम मैचों में भी उन्होंने खुद क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे बेहतर साबित किया। विराट कोहली ने अपने 10 वनडे मैचों में से आठ मैचों में 45 रन से ज्यादा की पारी खेली। जनवरी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बैक-टू-बैक सेंचुरी लगाई थी और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 154 रन की पारी खेली थी। अब भारत की तरफ से 59 मैचों में चेज करते हुए विराट को औसत 90.10 का है।
जसप्रीत बुमराह के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इस गेंदबाज के लिए क्रिकेट में उनका पहला साल 2016 कमाल का रहा। इस वर्ष उन्होंने 3.63 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और इस वर्ष दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज रहे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वर्ष 2016 की वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान, भारत), डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर, द. अफ्रीका), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), जोश बटलर (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत), इमरान ताहिर (द. अफ्रीका)