इंदौर.भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में हो रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (100) और अजिंक्य रहाणे (75) क्रीज पर हैं। विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 48th टेस्ट में करियर की 13वीं सेन्चुरी लगाई। अजिंक्य रहाणे भी करियर की 10वीं फिफ्टी लगाकर खेल रहे हैं। वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2 हजार रन भी पूरे किए। रहाणे का ये 29वां टेस्ट है।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट्स…
– होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
– गौतम गंभीर और मुरली विजय ने इंडियन इनिंग की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 26 रनों की पार्टनरशिप की।
– इसके बाद विजय सिर्फ 10 रन के निजी स्कोर पर जीतन पटेल की बॉल पर आउट हो गए।
– गंभीर ने आते ही अटैकिंग बैटिंग शुरू की थी। उन्होंने चौके के साथ खाता खोला और फिर लगातार दो छक्के लगाए।
– 2 साल बाद टीम में शामिल हुए गौतम गंभीर 29 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हुए।
– भारत को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, पुजारा 41 रन बनाकर मिशेल सेंटनर की बॉल पर आउट हुए।
न्यूजीलैंड का 14 साल बाद एक्सपेरीमेंट
– दरअसल, न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट के पांचवें ओवर में स्पिनर जीतन पटेल को बॉलिंग सौंपी। जीतन कप्तान केन विलियमसन के भरोसे पर खरे भी उतरे और उन्होंने पांचवीं गेंद पर मुरली विजय को आउट कर टीम को सफलता दिलाई।
– जीतन ने विजय (10) को फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। 2002 के बाद किसी टेस्ट मैच में यह पहला मौका था जब न्यूजीलैंड ने शुरुआती पांच ओवरों के अंदर स्पिनर को बॉलिंग पर लगाया।
प्लेइंग इलेवन इस तरह है
इंडिया :गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्वनि, रिद्धिमन साहा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
न्यूजीलैंड :टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, जॉन वेटलिंग, जीतन पटेल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
पिच का मिजाज
– इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया को कोलकाता टेस्ट जैसी ही पिच मिली है। ये पिच स्पिनर्स से ज्यादा फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट कर रही है, जैसा कोलकाता में हुआ था।
– कोलकाता टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार ने 6 और मोहम्मद शमी ने भी 6 विकेट लिए थे।
– पिछले कई दिनों से इंदौर में बारिश हो रही है और मैच से पहले कोलकाता में भी ऐसा ही हुआ था।
– यहां, बारिश से फील्ड को बचाने के लिए इंग्लैंड से खासतौर पर कवर्स मंगवाए गए।
– कोलकाता टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार ने 6 और मोहम्मद शमी ने भी 6 विकेट लिए थे।
– पिछले कई दिनों से इंदौर में बारिश हो रही है और मैच से पहले कोलकाता में भी ऐसा ही हुआ था।
– यहां, बारिश से फील्ड को बचाने के लिए इंग्लैंड से खासतौर पर कवर्स मंगवाए गए।
रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
– विराट अगर इंदौर टेस्ट जीत लेते हैं तो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान सुनील गावसकर और नवाब पटौदी को पीछे छोड़ देंगे।
– वो अगर ऐसा करने में सफल होते हैं तो वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में टॉप पर हैं।
– विराट ने अब तक 16 टेस्ट में कप्तानी की। इसमें 9 जीते और 2 हारे, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे।
– विराट अगर इंदौर टेस्ट जीत लेते हैं तो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान सुनील गावसकर और नवाब पटौदी को पीछे छोड़ देंगे।
– वो अगर ऐसा करने में सफल होते हैं तो वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में टॉप पर हैं।
– विराट ने अब तक 16 टेस्ट में कप्तानी की। इसमें 9 जीते और 2 हारे, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे।