विकेटों के पतझड़ के बीच विराट कोहली की दमदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्नम टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है.
दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन भारत ने सभी विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं. इस तरह टीम इंडिया की बढ़त 404 रनों की हो गई. अब इंग्लैंड के सामने यह मैच जीतने के लिए 405 रनों का लक्ष्य है.
विराट कोहली ने 81 रनों की शानदार पारी खेली. भारत की पहली पारी में 455 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 255 रन बनाए थे. भारत ने दूसरी पारी में मुरली विजय (3), लोकेश राहुल (10) और चेतेश्वर पुजारा (1) के रूप में अपने शुरुआती तीन विकेट सस्ते में गंवा दिए.
इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) की शतकीय पारियों की बदौलत 455 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
इस पारी में 58 रनों का अहम योगदान देने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक भी पूरा किया. पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था.
Check Also
विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दी सहानभूति
एक पुर्तगाली फॉटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फीफा विश्व कप जीतने का सपना आखिरकार अधूरा रह …