सीरीज के पहले मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया……….

मेलबर्न। अफ्फान युसूफ के एक के बाद एक दो गोल के दम पर भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया।

स्ट्राइकर युसूफ ने यह दोनों गोल 19वें मिनट में किए। इनमें से एक शानदार फील्ड गोल था। उनके अलावा एक गोल कप्तान वीआर रघुनाथ ने 44वें मिनट में दागा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू विलिस (36वें मिनट) और ट्रैंट मिटोन (43वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। इस सीरीज से पहले यह दोनों टीमें चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में भिड़ चुकी हैं।

download-34

भारतीय टीम ने तेजतर्रार शुरुआत की। हालांकि पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरे क्वार्टर में भारत ने फिर आक्रमण तेज किए और युसूफ ने 19वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसी मिनट में उन्होंने अपनी स्टिक का कमाल दिखाते हुए एक और गोल कर बढ़त 2-0 कर दी।

तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम पर किसी भी तरह का दबाव नजर नहीं आ रहा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस हाफ में आक्रामक मूड में थी। उसकी मेहनत 36वें मिनट में सफल हुई। मैथ्यू विलिस ने उसके लिए पहला गोल किया। इसके छह मिनट बाद (42वें मिनट) में ट्रैंट मिटोन ने एक गोल कर मेजबानों को 2-2 से बराबरी दिला दी। इसके दो मिनट बाद ही भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रघुनाथ ने गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की। चौथे क्वार्टर में भारत ने रक्षात्मक रवैया अपनाया और गेंद ज्यादा समय अपने पास रखी और बढ़त बनाए रखते हुए जीत दर्ज की।

Check Also

मां को सरप्राइज देने वाले थे ऋषभ पंत.

भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत नए साल से पहले अपनी मां को सरप्राइज देने …