वेल्डिंग करने के दौरान हुआ जोरदार धमाका और सामने आया ये दर्दनाक मंजर

मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक मकान की तीसरी मंजिल पर दरवाजे की वेल्डिंग करने के दौरान जोरदार धमाका हो गया। हादसे में वेल्डर व उसका कर्मचारी झुलस गया।
जांच में यह बात सामने आई है कि कमरे में अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे, जिसमें आग लगने से यह हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
मंगोलपुरी थाना पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी शाहबुद्दीन और करिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मकान मालिक का नाम चांद मोहम्मद है। वह मकान की तीसरी मंजिल के गेट का वेल्डिंग करवा रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाली चिनगारी कमरे में रखे पटाखों के बोरे पर गिरी और जोरदार धमाका हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि चांद मोहम्मद अपने मकान में ही अवैध रूप से सुलेमान नाम से पटाखा बनाता है।
उसने पटाखों को ऊपर की मंजिल पर बोरे में बंद कर रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस मकान मालिक की तलाश कर रही है जो अभी फरार है।

Check Also

एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …