देव भाई महानगर में रविवार को एमआइटी में सामाजिक समरसता सम्मेलन में शामिल होने आए थे। बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के समर्थन में अभियान चलेगा।
मुरादाबाद: विश्र्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री देव भाई रावत ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आरक्षण को लेकर दिए आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के बयान का समर्थन किया है। कहा कि वैद्य के बयान की गलत व्याख्या की गई है। आरक्षण किसको मिले, इसकी समीक्षा होनी चाहिए। पूना पैक्ट में भी है कि जब तक भेदभाव नहीं मिटता, आरक्षण मिलना चाहिए।
देव भाई महानगर में रविवार को एमआइटी में सामाजिक समरसता सम्मेलन में शामिल होने आए थे। बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के समर्थन में अभियान चलेगा। विहिप हिंदुओं को वोट करने के लिए जागरूक करेगी। हम हिंदू हित की बात करने वाले प्रत्याशियों के लिए मतदान करने के लिए गोष्ठी और अन्य कार्यक्रमों के जरिये आह्वान करेंगे।
रावत ने बताया कि विहिप सामाजिक समरसता के लिए परिवार मित्र बनाएगी। हर प्रांत में एक हजार परिवार मित्र बनेंगे। सेवा बस्ती प्रकल्प के जरिये उपेक्षित बच्चों को पढ़ाई का सामान दिलाया जाएगा।