जमशेदपुर: टाटा स्टील ने 28-29 नवंबर को नयी दिल्ली में आयोजित इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसायटी के 32वें नेशनल और 5वें एशियन वैल्यू इंजीनियरिंग कांफ्रेंस में वैल्यू इंजीनियरिंग के लिए तीन पुरस्कार जीते। कंपनी को इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट में वैल्यू इंजीनियरिंग के सिस्टमैटिक एप्लीकेशन के लिए बसंत राव ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ वीई प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए मोहता प्राइज और सर्वश्रेष्ठ टेक्नीकल पेपर पुरस्कार प्रदान किया गया है। टाटा स्टील ने प्रथम दो पुरस्कार 14 वर्ष के अंतराल के बाद जीता है जबकि सभी तीन पुरस्कार पहली बार जीते हैं। टाटा स्टील के वरीय प्रबंधन ने इस एतिहासिक सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी और भविष्य में भी भव्य सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
Check Also
चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात
रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …