वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड के लिए दो नए फीचर पेश किए हैं। अब सभी यूजर्स किसी विडियो को डाउनलोड करते वक्त स्ट्रीम कर सकते हैं और ऐनिमेटेड GIF तस्वीरों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। पहले सिर्फ वॉट्सऐप बीटा यूजर्स ही इन फीचर्स को इस्तेमाल कर पा रहे थे।
वॉट्सऐप के नए ऐंड्रॉयड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप पहले से वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो इसे अपडेट करें। इसके बाद जैसे ही कोई यूजर आपको विडियो भेजेगा, आप उसे डाउनलोड करते वक्त देख सकेंगे।
विडियो में क्या है, यह देखने के लिए अब आपको पूरा विडियो डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इससे पहले वॉट्सऐप यूजर्स को किसी विडियो को ऑटोमैटिकली या मैन्युअली डाउनलोड करना पड़ता था और पूरा विडियो डाउनलोड होने के बाद ही उसे देखा जा सकता था।
इसके अलावा ऐनिमेटेड GIF तस्वीरों को भी वॉट्सऐप अब सपॉर्ट कर रहा है। वॉट्सऐप यूजर्स अपनी गैलरी से GIF फाइल को अटैच करके भेज सकते हैं या फिर किसी और से आई तस्वीर को भी फॉरवर्ड कर सकते है। GIF तस्वीरों को वॉट्सऐप अपनी डायरेक्टरी में Animated GIFs फोल्ड के अंदर सेव करेगा।