बलौदाबाजार- आईबी बिलासपुर की टीम ने शहर के एक कारोबारी के मकान व दुकान में छापा मारकर 49 लाख रुपए के नए व पुराने नोट बरामद किए हैं। सिटी कोतवाली में व्यापारी व उसके बेटे से पूछताछ की जा रही है। मकान व दुकान को सील कर दिया गया है।
आईबी कमिश्नर व डीएसपी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ सोमवार शाम 5 बजे नगर के अंबेडकर चौक स्थित छड़, सीमेंट व खाद दुकान नवीन ट्रेडर्स के संचालक गेंदलाल जायसवाल के मकान और दुकान में छापा मारा।
इस दौरान 17 लाख रुपए के नए व 32 लाख रुपए के पुराने नोट समेत 17 फाइलें जब्त की गईं। करीब 2 घंटे तक जांच-पड़ताल चली। इसके बाद टीम गेंदलाल व उसके बेटे नवीन को लेकर सिटी कोतवाली ले गई, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।