बिहार- सरकार के शराबबंदी फैसले के बाद राज्य की सभी शराब की दुकानों पर ताले लग गए हैं, लेकिन दरभंगा जिले की एक शराब दुकान सुर्खियों में है. दरअसल, यह पहली नजर में देखने पर बिल्कुल शराब की दुकान की तरह दिख रही है.
खास बात यह है कि इस दुकान में मिलने वाला सामान भी बीयर की बोतल की तरह है जो आजकल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग उत्सुकतावश दुकान पर आते हैं और बीयर की तरह दिखने वाले इस बोतल को खरीदते और बड़े मजे से पीते देखे जा रहे हैं.
दरअसल इस दुकान में बीयर की तरह दिखने वाले बोतल में जपानी टेकोनोलॉजी से निर्मित जूस बेचा जा रहा है. इस कम्पनी का दावा है कि ये बीयर जूस सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इससे कोई शरीर के अंग को
खराब नहीं बल्कि और तंदुरुस्ती प्रदान करता है. लोग भी बीयर की तरह दिखने वाले इस फ्रूट बीयर का जूस को पीने के बाद आनंदित महसूस करते हैं.
ग्राहक अभिषेक कुमार का कहना है कि इसमें अल्कोहल जैसा कुछ महसूस नहीं होता है, उन्हें इस जूस फल जैसा स्वाद का मजा दे रहा है. लेकिन ये बीयर जूस की दुकान अभी दरभंगा के युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.