मंडला। नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा मंडला जिले की सीमा चाबी गांव पहुंची। यहां 9 वें दिन पड़ाव के बाद 10वें दिन से यह यात्रा जिले के विभिन्न तटों से होकर गुजरेगी। जिले में यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाबी पहुंचे और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सीएम ने नर्मदा तट वासियों से नशामुक्ति के लिए आवाहन किया कि नर्मदा जल पीने वाले आप लोग दारू पीना छोड़ दो। शराब से कुछ नहीं मिलता तो क्यों नशा करते हो। कोसमघाट में 49 लोगों ने शराब छोड़ दी। मंडला में 5 हजार लोगों ने संकल्प पत्र भरा है।
उन्होंने कहा कि मुझे आने का समय तो नहीं था, लेकिन मां नर्मदा का बेटा हूं। आप ने बुलाया हम चले आए। लेकिन नर्मदा मां के काम के लिए। उन्होने कहा कि मां नर्मदा का जल कम होता जा रहा हैं। नर्मदा ने हमें सब कुछ दिया। लेकिन हम कुछ नहीं दे सके। उल्टे कल कल करती नर्मदा की धार को जरूर जंगल काटकर कम कर दिया। अब इसे बचाना है। नर्मदा तट किनारे दोनों ओर फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
जो किसान अपने खेतों में फलदार वृक्ष लगाएंगे। उन्हें 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा फल आने तक। इस दौरान किसान खेत में बोआई भी कर सकेंगे। नर्मदा की जलधारा को बचाना है। यदि प्रवाह बंद हो गया तो मप्र भी सुरक्षित नहीं होगा। किसानों ने पेड़ लगाने अब तक 6 हजार 376 किसानों ने संकल्प पत्र भरा है।
लगाए जाएंगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा तट के तटीय शहरों में जलशुद्धिकरण के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। प्लांट से जलमल को अलग कर साफ पानी किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए भेजा जाएगा। नर्मदा के घाटों पर पजन सामग्री एवं प्रतिमा विसर्जन के लिए विसर्जन कुंड बनाए जाएंगे। नर्मदा तटों पर व्यवस्थित मुक्तिधाम बनाए जाएंगे। जिससे प्रदूषण रोका जा सके।
बेटी अब नहीं जाएंगी हैंडपंप में पानी भरने
बेटी बचाओ का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हैंडपंप में पानी भरने बेटे नहीं बेटियां ही जाती हैं। अब यह नहीं होगा। नर्मदा तट किनारे के गांव में पाइप लाइन के माध्यम से जल घर घर तक पहुंचाया जाएगा। अब बेटियां हैंडपंप में पानी भरने नहीं जाएंगी।
जब डंडा चलेगा तो सब गुंडे भाग जाएंगे
उन्होंने बेटी बचाने की बात कहते हुए कहा कि अब तो पुलिस में भी बेटियों को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। जब बेटियों को डंडे दूंगा तो गुंडों के अक्ल ठिकाने लग जाएगी।