चीन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हुईझोउ शहर में कंस्ट्रक्शन साइट पर एक बिल्डर के शरीर में 6 फीट का रॉड घुस गया। लोगों को लगा था कि अब उसका बचना मुश्किल है। हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने दो घंटे के ऑपरेशन के बाद बिल्डर को बचा लिया। फायरफाइटर को बुलवा कटवाई गई रॉड…
– लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल के बिल्डर का नाम फेन्ग बताया जा रहा है।
– चीन के हुईझोउ शहर में ये हादसा 29 नंवबर को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के दौरान हुआ।
– सातवीं मंजिल से गिरा एक मेटल रॉड नीचे खड़े फेन्ग को लगा और शरीर के आर-पार हो गया।
– उन्हें तुरंत हुईझोउ फर्स्ट हॉस्पिटल में ले जाया गया। इस दौरान फेन्ग होश में थे और बात कर रहे थे।
– डॉक्टर यान्ग वेन्गदोंग ने बताया कि रॉड इतना बड़ा था कि मेडकिल स्टाफ मरीज को सर्जिकल बेड पर भी नहीं लिटा पा रहे थे।
– फायरफाइटर्स की टीम को हॉस्पिटल बुलाया गया और ऑपरेशन के पहले 3 फीट रॉड काटी गई।
– डॉक्टरों ने बताया कि रॉड फेन्ग की एब्डोमेन, लंग, लिवर और किडनी को छेदते हुए निकली थी।
– हालांकि, गनीमत ये रहा है कि रॉड से ऐसी किसी जगह पर नुकसान नहीं पहुंचा, जिससे ज्यादा खून निकल जाए।
– डॉक्टरों का कहना है कि उनकी टीम को शरीर से रॉड निकालने में सिर्फ दो से तीन मिनट लगे।
– इसके बाद दो घंटे की सर्जरी में डॉक्टरों ने मरीज के जख्मी बॉडी पार्ट्स को रिपेयर किया।
– डॉक्टरों का कहना है कि जख्म के चलते सिर्फ मरीज की कमर में हल्का इन्फेक्शन हैं, बाकी वो पूरी तरह से फिट है।
Check Also
INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …