लखनऊ. सीएम अखिलेश के गांव सैफई से 20 किलोमीटर दूर मैनपुरी जिले में 19 दिसंबर को दबंगों ने एक महिला के साथ सरेआम बदसलूकी की। यहां एक दंपत्ति के पता पूछने के नाम पर पहले छेड़खानी की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनकी डंडों से जमकर पिटाई की। इसमें महिला का सिर भी फट गया। इस दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने महिला को पिटते देखते रहे।
पढ़ें पूरा मामला…
– मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में अरविंद तिवारी अपनी पत्नी वंदना के साथ रहते हैं।
– दोपहर दोनों एक दुकान का पता पूछ रहे थे, तभी उसी क्षेत्र के आनंद यादव से महिला का विवाद हो गया।
– इसके बाद आनंद ने अपने एक सहयोगी के साथ मिल कर पति-पत्नी की जमकर पिटाई की।
– जब तक पुलिस पहुंचती दोनों भाग गए।
– पुलिस ने महिला का मेडिकल करा कर तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
महिला का फूट गया सिर
– अरविंद तिवारी ने बताया, वो पत्नी के साथ बाजार आया था। हमने एक व्यक्ति से एक दुकान का पता पूछा, तभी दबंग आनंद यादव ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
– उन्होंने वंदना का दुपट्टा खींचा, फिर उसे बाहाें में भरने की कोशिश की।
– विरोध करने पर वो अपने एक सहयोगी के साथ मिल कर वंदना को मारने लगा।
– पत्नी को बचाने जब मैं गया तो वे मुझे मारने लगे।
– इसी बीच उन्होंने वंदना के सिर पर डंडा मार दिया और उसके सिर से खून बहने लगा। ये देखकर वे वहां से फरार हो गए।
घटना के समय रोती रही बच्ची
– इस पूरी घटना के दौरान वंदना और अरविंद की छोटी सी बेटी भी उनके साथ थी।
– मां के सिर से खून निकलता देख उसने रोते हुए कहा- मम्मी इलाज करा लो वरना मर जाओगी।
– पुलिस के समझाने के बाद वंदना ने अपना इलाज कराया।
पकड़े गए आरोपी
– किशनी थाना के इंस्पेक्टर लक्ष्मन सिंह के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आनंद यादव और 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
– मुख्य आरोपी आनंद को बुधवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी दो आरोपी पकड़ से दूर हैं।
निंदनीय घटना
– सपा प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए बहुत ही निंदनीय हैं।
– हम सभी को ऐसे लोगों से निपटना होगा, जो समाज को कलंकित कर रहे हैं।
– सरकार की तरफ से भी कड़ी कार्यवायी करने के निर्देश दिए गए हैं।
फेल है सपा सरकार
– भाजपा के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
– सपा के गुंडों की वजह से पूरे प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, आए दिन यहां रेप-मर्डर की घटनाएं होती हैं।
– इससे लोगों में भय आ गया है, वो किसी भी तरह से सपा से छुटकारा पाना चाहते हैं।
– जिसका समय आ गया है आने वाले चुनावों मे सपा सबक मिल जाएगा।