15 लाख का इनामी नक्सली मारा गया, शव लेने नहीं आया परिवार का कोई सदस्य..

जमशेदपुर. मंगलवार को मारे गये नक्सली कमांडर सुपाई टुडू के शव का मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया. उसके दाहिना और बांये जांघ, दाहिने -बायें कंधे और दाहिना हाथ (पांच जगहों पर) गोली लगी थी.

इसके अलावा शरीर पर चोट के निशान नहीं पाये गये. कुल कितनी गोली लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन गोली लगने के निशान िमले हैं. पोस्टमार्टम के दौरान शरीर से एक भी गोली नहीं मिली. पोस्टमार्टम के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में ललिता बाखला मौजूद थीं. पोस्टमार्टम के बाद शव गुड़ाबांदा के पुलिसकर्मी कृष्णा राम को सौंप दिया गया. इस संबंध में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने बताया कि सुपाई टुडू का शव लेने शाम तक परिवार का कोई सदस्य नहीं आया.

फिलहाल शव गुड़ाबांदा पुलिस ले गयी है. इसके बाद पुलिस की टीम डुमरिया जाकर सुपाई के परिवार को शव सौंपेगी. गौरतलब है कि मंगलवार को गुडाबांदा थानांतर्गत भालकी पंचायत के नामोलेपा गांव के पुटुरु जंगल में पुलिस के अभियान के दौरान सुपाई टुडू को एक एएसआइ ने मार गिराया था. उसके पास से दो पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. सुपाई 15 लाख का इनामी था.

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …