पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को बिहार से तिहाड़ भेजने व उनके मुकदमो को दिल्ली ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज भी फैसला नहीं हो सका है। कल भी सुनवाई जारी रहेगी।
सिवान [जेएनएन]। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड और चर्चित तेजाब कांड समेत दो दर्जन संगीन अपराधों के आरोपी पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को सिवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल शिफ्ट करने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई जारी रखा है और अब इसपर कल फैसला आने की संभावना जताई जा रही है।
इस संबंध में दायर याचिकाओं पर पिछले हफ्ते लगातार तीन दिनों तक सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तिथि छह दिसंबर निर्धारित की थी और आज भी याचिका पर सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया है।
विदित हो कि पत्रकार सिवान के राजदेव रंजन हत्याकांड में पत्नी आशा रंजन तथा तेजाब व गवाह हत्याकांड में पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद (चंदा बाबू) ने सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा कर शहाबुद्दीन को सिवान जेल से स्थानांतरित करने की मांग रखी है। उन्होंने शहाबुद्दीन के मुकदमों को भी दिल्ली स्थानांतरित करने का आग्रह कोर्ट से किया है।
शहाबुद्दीन की हवेली में पसरा मातम, अब हिना लड़ेंगी इंसाफ की लड़ाई
शहाबुद्दीन के जेल व उनके मुकदमों के ट्रांसफर की बाबत बिहार सरकार ने अपनी अनापत्ति कोर्ट को दे दी है। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने भी इस बाबत अपनी अनापत्ति दर्ज कर दी है। हालांकि, शहाबुद्दीन के वकील ने इसका विरोध किया है।
जेल में बेचैनी में कट रही शहाबुद्दीन की रातें, ले रहे सादा खाना