शादी में दूल्हे की बहन से आंखें चार, दोनों हुए फरार, नोटबंदी ने फंसाया!

उदयपुर राजस्थान से अपनी अलग दुनिया बसाने निकला एक शादीशुदा प्रेमी जोड़ा नोटबंदी के चलते परिजनों और पुलिस की पकड़ में आ गया। परिजनों के अचानक होटल में पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया। प्रेमिका को खुद से अलग होता देख प्रेमी ने ब्लेड से हाथ की नस काट डाली। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

कोटद्वार तड़ियाल चौक निवासी एक युवक कई साल से उदयपुर राजस्थान में कार चलाता है। पत्नी और दो बच्चों के साथ युवक उदयपुर में ही रहता रहा। 25 नवंबर को उदयपुर में ही शादी की बुकिंग के दौरान दूल्हे की बहन से उसकी आंखें चार हो गई। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। दोनों ने अपने-अपने परिवार छोड़कर अलग दुनिया बसाने का फैसला किया।

नोट खर्च हुए तो प्रेमिका ने भाई से मांगी मदद

14 दिसंबर की रात करीब दो बजे हरिद्वार आ पहुंचे। प्रेमिका अपने छह साल के बेटे को भी साथ ले आई। तब से दोनों हरिद्वार में होटल अंबर पैलेस में बतौर पति-पत्नी ठहरे हुए थे। नोटबंदी के चलते चंद दिनों में उनके पास जमा नए नोट खर्च हो गए। ऐसे में होटल में ठहरने और खाने पीने में दिक्कत हुई तो प्रेमिका ने अपने छोटे भाई को मदद के लिए हरिद्वार बुलाया। भाई नोट लेकर जरूर पहुंचा, मगर साथ में परिवार को भी ले आया। अचानक होटल में प्रेमिका के परिजन पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया।

प्रेमिका को दूर जाता देख युवक ने काट ली नस

प्रेमिका घरवालों के सामने भी प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। परिजनों के विरोध को देखते हुए प्रेमी ने ब्लेड से अपनी हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना होटल मैनेजर ने पुलिस को दे दी। शाम तक प्रेमी जोड़े और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही थी। कोतवाली प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि दोनों लोग शादीशुदा हैं। उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर छह थाने में विवाहिता की गुमशुदगी भी दर्ज है। बताया कि परिजनों से बातचीत की जा रही है, राजस्थान पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

प्रेमिका ने भाई को दी थी कसम

मामले में प्रेमी युगल की लोकेशन तब पता चल गई जब महिला ने नोट खर्च हो जाने पर अपने भाई से रुपये लेकर आने के लिए मदद मांगी थी। साथ ही उसने कसम भी दी थी कि घरवालों को कुछ न बताए। उसके भाई ने सबसे पहले अपने जीजा और फिर घरवालों को पूरी कहानी बताई। परिजनों को साथ लेकर पहुंचने पर महिला ने अपने भाई से भी नाराजगी जताई।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …