करता रहा बलात्कार- शादी से किया इंकार

जमशेदपुर:  गोलमुरी के जोन नंबर-6 के रहने वाली एक युवती के साथ दीपक नामक युवक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब दीपक ने शादी से इंकार किया तो युवती ने रविवार की रात जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवती के भाई ने बताया कि दीपक यादव व उसके भाई संतोष यादव शनिवार के दिन उसके घर आए थे और उसकी पिटाई कर दी थी। इसकी शिकायत पुलिस को भी की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दीपक बिरसानगर स्थित जोन नंबर-7 के रहने वाला है। युवती के परिजनों ने बताया कि दीपक के साथ युवती का दो साल से प्रेम प्रसंग है। इस दौरान दीपक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। लड़की के परिजन सोमवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …