लखनऊ. अखिरकार राजनीति के सबसे चर्चित चाचा-भतीजे की अंतर कलह की खबरों पर विराम लगा है। चाचा शिवपाल यादव ने आज एक प्रेस कानफ्रेंस में इन सभी अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अखिलेश के साथ उनके रिश्ते समान्य है। पिछले काफी दिनों से सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के बीच कौमी एकता दल के सपा में विलय के फैसले को लेकर ठनी हुई थी। जिससे लग रहा था कि दोनों के रिश्तों में एक बार फिर खटास आ गई है।
चाचा भतीजे की दिखी ऐतिहासिक एकता
आज शिवपाल ने स्पष्ठ कर दिया है कि आपसी कलह की खबरें महज अफवाह हैं। शिवपाल ने बताया कि “हमें परिवार में अंतरकलह नहीं दिखाई देता। हम सभी में कोई अतंरकलह नहीं हैं। हां, कुछ तकलीफ थी, जो अब नहीं रहीं।”
अखिलेश यादव ने बहुत काम किया
शिवपाल ने आगे बताया, “सीएम अखिलेश के साथ शुक्रवार को 1.30 घंटे तक बातचीत हुई। सीएम के साथ हर मसले पर बातचीत हुई थी।” तरीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव ने बहुत काम किया है और वो सरकार में वापस लौटेंगे। हम सभी मिलकर काम करेंगे और दोबार सपा की सरकार बनाएंगे। शिवपाल ने विश्वास दिलाया कि 2017 में सपा बहुमत की सरकार बनाएगी।”
अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम तैयार
शिवपाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भी सख्त कार्रवाई के संकते देते हुए कहा, “गलत काम करने वाले चिन्हित कर लिए गए हैं और उनपर कार्यवाही हो कर रहेगी। गलत काम करने वाले भले ही पार्टी के अधिकारी ही क्यों न हो, उनपर कार्रवाई होगी। लेखपाल सेे लेकर एसडीएम तक कार्यवाही होगी। और इसके लिए सीएम अखिलेश भी तैयार हैं।”
नेताजी के संकेत हमारे लिए हुकुम
शिवपाल यादव ने बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय के सवाल पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के संकेत हमारे लिए हुकुम। कौमी एकता दल पर फैसला नेताजी का सर्वमान्य हैं।”
मोदी के 56 इंच का सीना सिकुड़ गया है
शिवपाल ने इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी नीतियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “मोदी के 56 इंच के सीने का क्या हुआ, क्या वो सिकुड़ गया है। मोदी ने गरीबों के लिए खाते खुलवाए, लेकिन उसमें रुपए हम भरवा रहे हैं।”