आरोपी ने चुराया शिवलिंग की प्रतिमा, कारण जान कर पुलिस हैरान…

मध्यप्रदेश-  क्या कभी हो सकता है कि किसी को भगवान की पूजा न करने दी जाए तो वह प्रतिमा ही चुरा ले। इस तर्क के साथ कि मैं अपने हिसाब से अपनी जगह पर पूजन करूंगा। सुनने में अजीब लगता है लेकिन यह सच है। आजाद नगर के मंगलनाथ मंदिर से चोरी हुए शिवलिंग के मामले में आरोपी ने यही खुलासा किया है। दरअसल शुक्रवार रात शिवलिंग चोरी हो गया था।

पुलिस ने रविवार को आरोपी को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर शिवलिंग बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि रहवासी उसे पूजन नहीं करने देते थे। इसलिए उसने अपने हिसाब से पूजन करने के लिए शिवलिंग चुरा लिया। पुलिस ने आरोपी को कन्नाौद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को फरियादी ओम पिता महेश साहू ने शिवलिंग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। शंका के आधार पर राजेश पिता रेवाराम को पकड़कर उससे पूछताछ की। इस पर राजेश ने चोरी करना कबूल किया। साथ ही चोरी की हुई शिवलिंग उसके घर के सामने बनी पुलिया के नीचे नाले में छिपाना कबूल किया।

आरोपी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से शिवलिंग बरामद की गई। थाना प्रभारी दिनेश राठौर ने बताया कि आरोपी राजेश ने सात-आठ माह पहले भी इसी मंदिर में हनुमानजी गदा को तोड़कर मूर्ति खंडित कर दी थी। इस मामले में भी राजेश पर प्रकरण दर्ज है। इसी आधार पर हमें शंका हुई और पकड़कर थाने लाए। यहां पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने आरोपी राजेश पर चोरी का केस दर्ज कर कन्नाौद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …