व्लादिवोस्तोक, रूस। भारतीय खिला़डी सिरिल वर्मा ने रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिरिल ने रूस के एनातोलिया यार्तसेव को 32 मिनट में 24–22, 21–16 से हराया। सिरिल पिछले साल नवंबर में विश्व जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचे थे। फाइनल में उनका सामना मलेशिया के जुल्फदली जुल्किफली से होगा।
महिला एकल वर्ग में चौथी रत्विका शिवानी ने स्थानीय खिला़डी दूसरी वरीयता प्राप्त क्सेनिया पोलीकार्पोवा को 30 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 22–20, 21–13 से हराया। दक्षेस खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली 18 साल की शिवानी का अब रविवार को फाइनल में रूस की ही इवेजीनिया कोस्तेस्काया से सामना होगा।
दूसरी वरीयता प्राप्त एन.सिक्की रेड्डी व प्रणव जेरी चोप़़डा ने मिश्रित युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले में पहुंची। उन्होंने स्थानीय जोड़ी एनातोलिया यार्तसेव व एवगेनिया कोसेटसकाया को 21–11, 21–17 से हराया। यह जोड़ी फाइनल में रविवार को रूस के व्लादिमीर इवानोव व वलेरिया सोरोकिना की जोड़ी से भि़ड़ेगी।