टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा सीरीज पर से हमारा ध्यान …….

मोहाली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि गेंद से छेड़छाड़ के आरोप इस सीरीज पर से उनकी टीम का ध्यान हटाने की कोशिश है।

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पीसीए स्टेडियम में शनिवार से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच की पूर्वसंध्या पर विराट ने मीडिया से चर्चा के दौरान पहली बार बॉल टेंपरिंग मामले पर अपनी बात सामने रखी।

51397704

कोहली ने कहा, मैं अखबार नहीं पढ़ता हूं, मुझे पांच दिन बाद किसी और से पता चला कि ऐसी चीजें चल रही हैं, लोग ऐसा कह रहे हैं। मैं इस पर हंस पड़ा। यह हमारा ध्यान सीरीज से हटाने को लेकर खड़ा किया गया विवाद है। मैं अखबारों की ऐसी बात पर ध्यान नहीं देता हूं।’

आपको बता दें कि यह मामला पहले टेस्ट मैच का है। एक ब्रिटिश अखबार दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की करारी हार के बाद इस खबर को सामने लाया था। भारत की जीत के बाद ब्रिटिश अखबार ने कोहली पर गेंद पर टॉफी या च्यूंगम की लार रगड़ने का आरोप लगाया था।

Check Also

KKR को मिली 9 रन से मिली जीत, हैदराबाद को मिली हार

IPL 2023 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। …