शुरू होगा झारखंड में इन्वेस्टर समिट, 2000 से अधिक इन्वेस्टर्स भाग लेंगे

झारखंड सरकार 16-17 फरवरी को पहला ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मोमेन्टम झारखंड का आयोजन करने जा रही है। इस समिट में 2000 से अधिक इन्वेस्टर्स भाग लेंगे। सिंगापुर, चाइना, सऊदी अरब के भी निवेशकों ने समिट में आने पर अपनी सहमति दे दी है।

झारखंड के उद्योग-सह-मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इसके माध्यम से राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भारत के अलावा दुनिया के तमाम देशों के उद्यमी और निवेशक भाग लेंगे। निवेशकों के मन में शहर के प्रति साफ-सुथरी छवि उत्पन्न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से चलने वाले टैक्सी के चालकों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

समिट में भाग लेंगे यह मंत्री

वित्तमंत्री जेटली के अलावा इसमें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, शहरी विकास एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल, कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी समेत अनेक अन्य केन्द्रीय मंत्री भी भाग लेंगे।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …