नई दिल्ली-रोहित शर्मा इस समय क्रिकेट से दूर हैं, क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लग गई थी| इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी और वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं| इस बीच उनके लिए एक खुशी की बात भी है. जहां युवराज सिंह और ईशांत शर्मा इन दिनों शादी के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं| उन्होंने एक साल पहले ही रितिका सजदेह से शादी की थी| दोनों के बीच बेहद खास केमिस्ट्री है, जिसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रितिका मौका मिलते ही रोहित शर्मा का मैच देखने के लिए पहुंच जाती हैं और उनका उत्साह बढ़ाती रहती हैं. अब रितिका ने सालगिरह के अवसर पर रोहित के साथ की साझा की हैं…
रोहित शर्मा और रितिका की शादी व रिसेप्शन मुंबई के ताज लैंड्स होटल में पिछले साल 13 दिसंबर को हुआ था| इस रिसेप्शन में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली सहित टीम इंडिया के कई सितारे भी पहुंचे थे, वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल हुए थे|
रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स से खेलते हैं. उनकी शादी से पहले ही टीम के मालिक मुकेश अंबानी और नीत अंबानी ने उनको पार्टी दे दी थी| हालांकि उनकी पार्टी के साथ में उन्होंने हरभजन सिंह और गीता बसरा के लिए भी आयोजन रखा था, क्योंकि हरभजन और रोहित दोनों ही उनकी टीम से खेलते हैं| पार्टी में हरभजन-गीता, रितिका और रोहित की फैमिली के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटिज, क्रिकेटर और राजनेता भी पहुंचे थे. इंडिया के वनडे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट कैप्टन विराट कोहली, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, अजिंक्य रहाणे सहित कई क्रिकेटर पहुंचे थे|
रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘रोहित शर्मा, यकीन नहीं हो रहा कि एक साल हो गया. चलो फिर से यही करते हैं’