सलमान खान ने शेयर की अपनी आने वाली फिल्म की पहली झलक, देखे फोटो

नई दिल्‍ली- सलमान खान अपने आने वाली फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ की
के लिए पहाड़ों की सेर कर रहे हैं. सलमान ने बुधवार को फिल्‍मके सेट से अपनी एक फोटो पोस्‍ट की है. एक दिन पहले भी सलमान ने सेट से बच्‍चों के साथ डांस करते हुए एक फोटो अपलोड की थी. यूं तो अब सितारे अपनी फिल्‍मों के पहले पोस्‍टर से लेकर ट्रेलर लॉन्‍च और प्रमोशन तक में सोशल मीडिया का जम कर इस्‍तेमाल कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड के इस दबंग खान ने फिल्‍म का फोटो भले ही पोस्‍ट किया हो लेकिन इसके बारे में कोई राज नहीं खोले हैं.

सलमान ने बुधवार को ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर अपना फोटो शेयर किया है जिसमें वह हाफ स्‍वेटर में काफी संजीदा नजर आ रहे हैं. एक दिन पहले ही सलमान ने कई बच्‍चों के साथ नाचता हुआ फोटो शेयर किया था.

salman-khan_650x400_81481724831

इससे एक दिन पहले ही सलमान बच्‍चों के साथ डांस करता हुआ यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं.

jagga_jasoos19_19_19_12_2016

सलमान खान ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग मनाली के अलावा नग्‍गार, रोहतांग दर्रा, लाहाौर-स्‍पीत और सोलंग नुल्‍लाह में भी हो रही है. कबीर खान की इस आने वाली फिल्‍म के लिए सलमान खान अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्‍यान दे रहे हैं. फिल्‍म ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद निर्देशक कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर इस फिल्‍म से साथ आ रही है. सलमान की यह फिल्‍म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …