सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी और मेटल सेक्टर में
इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी के छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी (1.31 फीसदी) और मेटल (0.69 फीसदी) के सेक्टर में हुई है। बैंक (0.13 फीसदी), ऑटो (0.54 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.59 फीसदी), आईटी (0.45 फीसदी), फार्मा (0.60 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.34 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.13 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.76 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.79 फीसदी) की मजबूती देखने को मिल रही है।
2 फीसदी से ज्यादा उछला टाटा पावर का शेयर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निऱ्टी में शुमार शेयर्स में से 42 हरे निशान में और 8 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा पावर (2.46 फीसदी), जील (1.91 फीसदी), अदानी पोर्ट्स (1.73 फीसदी), बीपीसीएल (1.57 फीसदी) और एचडीएफसी (1.43 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट एक्सिस बैंक (0.54 फीसदी), आईटीसी (0.54 फीसदी), हिंदयूनिलिवर (0.54 फीसदी), एशियनपेंट (0.43 फीसदी) और इंडसइंडबैंक (0.30 फीसदी) के शेयर्स में देखने के मिली।