जालंधर।जालंधर स्थित रेसलर दिलीप सिंह उर्फ ग्रेट खली की अकादमी में अमेरिकी रेसलर्स ने तोड़फोड़ की। खली की महिला स्टूडेंट्स और भाई को भी पीटा। दरअसल गुड़गांव में बीते दिन फाइट होनी थी, जो किसी कारण कैंसिल हो गई। गुस्साए अमेरिकी रेसलर खली की अकादमी में आए। खली के न मिलने पर अकादमी में तोड़फोड़ कर गए।

– हमने गुड़गांव के लिए रवाना होना था। लेकिन शो कैंसल होने के चलते हम एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे थे।
– जिस पर अचानक बाहर फोरच्यूनर गाड़ियां आईं, जिसमें अमेरिकन रेसलर अकादमी के अंदर आए और हंगामा करना शुरू कर दिया।
– उन्होंने बताया कि अमेरिकी रेसलर्स अंदर आकर हमारे रेसलर दिनेश, आर्या जैन, जोसन, हरमन, शैंकी और बीबी बुलबुल के साथ हाथापाई की।

– सूपर खालसा का आरोप है कि हाथपाई माइक नोक्स, रोब टेरी, ब्रूडी स्टील, माइक टारवान, रेबल, केटी और जेमी जेस ने की थी।
– उसने बताया कि वह यहां खली से लड़ने आए थे। लेकिन खली के मिलने पर उसने स्टूडेंटस के साथ हाथापाई की।
– अमेरिकी रेसलर्स ने अकादमी में सप्लीमेंट्स को तोड़ा, एलसीडी, फाइटिंग इंस्ट्रूमेंटस और शीशे तोड़ दिए।
– अमेरिकी रेसलर रेबल ने रेसलर बीबी बुलबुल को थप्पड़ मारे।
– तोड़फोड़ के बाद सभी रेसलर मौके से भाग गए। पुलिस में शिकायत नहीं दी गई।

– खली ने बताया कि मेरी इन अमेरिकी रेसलर के साथ पहले कुछ अनबन हुई थी। इसीलिए उन्होंने ऐसा किया। हमारा शनिवार को गुड़गांव में मैच था।
– जहां मैं और मेरे कुछ अकादमी के स्टूडेंट्स ने साथ मैच में हिस्सा लेने के लिए जाना था। पर हमारा शो कैंसिल हो गया।
– बताया गया- वहां पीएम की रैली होनी थी। इसी के चलते रेसलर मेरी अकादमी में आ गए। अब पानीपत में 12 अक्तूबर को फाइट होगी।
– वहीं अकादमी में तोड़ फोड़ करने वाले रेसलर मुझसे भिड़ेंगे। पुलिस में शिकायत नहीं दूंगा। पानीपत में उन रेसलर्स को देख लूंगा।