श्रद्धा ने तोड़ी चुप्पी ,फरहान के साथ लिव इन की खबरों पर जानिए क्या कहा…

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले कुछ समय से फरहान अख्तर के साथ लिव इन रिलेशन की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों ऐसी खबर भी आईं कि श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर खुद फरहान अख्तर के घर पहुंचे और श्रद्धा को वहां से जबर्दस्ती अपने घर ले आए। बाद में शक्ति कपूर ने कहा था- ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। ये फेक स्टोरीज मेरी बेटी की इमेज खराब कर रही हैं। हालांकि अब इस पूरे मामले में श्रद्धा ने चुप्पी तोड़ी है।जानिए फरहान के साथ लिव इन पर क्या बोलीं श्रद्धा

दरअसल, हाल ही में जब श्रद्धा से इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने एक पॉपुलर पब्लिकेशन से बातचीत में बताया, ‘मुझे कहीं से मैसेज आया कि तुम्हारे बारे में इस तरह की ऊटपटांग खबरें आ रही हैं। ये मैसेज पढ़कर मुझे हंसी आई क्योंकि मैं जानती हूं कि ये सब झूठ है और मुझे इस तरह की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं जानती हूं कि हम एक्टर हैं और लोग हमारे बारे में गॉसिप और मसाला खबरें पढ़ना चाहते हैं और खासकर तब, जब ये खबरें मेरी फैमिली, मेरे फादर, आंटी और मेरे को-स्टार्स से जुड़ी होती हैं।

हां, मैं रह रही हूं लिविंग इन में, लेकिन अपनी फैमिली के साथ। मेरी फैमिली के लोग अक्सर मुझे चिढ़ाते हैं कि मैं अपने पति को घर लेकर ही आउंगी (हंसते हुए) क्योंकि मुझे अपने परिवार के साथ रहना अच्छा लगता है। ये मेरा घर है, जहां मैं मीटिंग करती हूं और अपने हिसाब से रहती हूं। फिलहाल मुझे अपने घरवालों को छोड़ने और अलग घर में रहने का कोई इरादा नहीं है।

ओके जानू के अलावा श्रद्धा की दो और फिल्में आएंगी
बता दें कि श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ इसी महीने 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा 2017 में श्रद्धा की दो और फिल्में ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘हसीना’ रिलीज होंगी।
अब तक नहीं हुआ फरहान का तलाक
– 2 बेटियों के पिता फरहान अख्तर भले ही पत्नी अधुना से अलग रहते हों। लेकिन अब तक इनका तलाक नहीं हुआ है।
– 16 साल पुरानी फरहान-अधुना की शादी 2016 की शुरुआत में टूटी।
– दोनों ने स्टेटमेंट जारी कर अलगाव की खबर दी थी।
– बता दें, फरहान-अधुना दो बेटियों शाक्या और अकिरा के पेरेंट्स हैं।
आदित्य को डेट कर रही थीं श्रद्धा

– ‘आशिकी 2’ के सेट पर श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर की मुलाकात हुई थी।
– फिल्म सुपरहिट रही और इनकी ‘आशिकी’ रियल लाइफ में भी चल पड़ी।
– दोनों ने काफी वक्त साथ गुजारा, लेकिन किन्हीं वजहों से अलग हो गए।
– हालांकि, ब्रेकअप का असर इनकी प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं पड़ा।
– 2017 की शुरुआत में इनकी फिल्म ‘ओके जानूं’ रिलीज होगी।
रॉकऑन के सेट पर बढ़ी नजदीकियां
फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर ने पहली बार फिल्म ‘रॉकआन’ में काम किया। इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
कई स्टार से जुड़ चुका है फरहान का नाम
जब से फरहान अख्तर पत्नी अधुना भवनानी से अलग रह रहे हैं। तब से उनका नाम कई को-स्टार से जोड़ा जा रहा है। ‘वजीर’ में अदिति राव हैदरी के साथ नजदीकी के बाद फरहान-श्रद्धा के अफेयर की चर्चा तेजी से उड़ी। ‘रॉकऑन 2’ में इन्होंने पहली बार साथ काम किया। फिल्म तो नहीं चली, लेकिन इनका रिश्ता गहरा हो गया।
हफ्तेभर पहले फरहान-श्रद्धा को लेकर आई थी ये खबर
– Spotboye की खबर के मुताबिक, लगभग एक हफ्ते पहले श्रद्धा जुहू स्थित पिता के घर से सामान लेकर फरहान के साथ शिफ्ट हुई थीं।
– श्रद्धा के इस कदम से ऐसा लगा कि दोनों रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं। लेकिन लंबे वक्त तक दोनों साथ नहीं रह सके।
– रविवार को डोरबेल बजी और इनके दरवाजे पर शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे (श्रद्धा की मौसी) ने दस्तक दी। बेशक दोनों को देख श्रद्धा-फरहान के होश उड़ गए होंगे!
– शक्ति ने बेटी को तुरंत घर वापसी करने का ऑर्डर दिया। कमरे के अंदर और क्या हुआ इसकी जानकारी तो नहीं है।
– लेकिन कुछ देर बाद अपना सामान लिए श्रद्धा पिता और मौसी के साथ घर लौटने के लिए राजी हो गईं।
– जब ये तीनों बिल्डिंग के कॉरिडोर से निकले तो सभी पड़ोसियों की नजर उनपर टिकीं।
– रास्ते में बिना कोई ड्रामा किए तीनों कार में बैठे और घर की ओर निकल पड़े।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …