संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या!

देहरादून: नेहरू कॉलोनी के शास्त्रीनगर में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पति, सास-ससुर समेत चार लोगों को नामजद किया गया है।

बता दें कि शास्त्रीनगर में स्नेहलता (42) पत्नी जयवीर निवासी ग्राम बेलड़ा (रुड़की) का शव घर में पंखे से लटकता मिला था। बुधवार को विवाहिता के पीएम की रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें लटकने से ही मौत होने की पुष्टि हुई है, लेकिन थाने पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए स्नेहलता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। भाई संदीप पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर भगवानपुर (हरिद्वार) की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि शादी के 18 साल बाद भी ससुराल पक्ष के लोग पैसों की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। एसओ विनोद गुसाई ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति जयवीर, देवर अजयवीर, ससुर श्यामवीर व सास राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …