‘सतत विकास संकल्प यात्रा’ का आगाज आज : कांग्रेस

कांग्रेस की ‘सतत विकास संकल्प यात्रा’ का आगाज आज हरिद्वार के लंढौरा में होगा. यहां खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लंढौरा में होने वाली सतत विकास संकल्प यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि सतत विकास संकल्प यात्रा इंदिरा गांधी को याद करते हुए निकाली जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है. यह यात्रा कई बातों को स्पष्ट करेगी. संकल्प यात्रा में राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जनता को बताया जाएगा. साथ ही साथ बीजेपी पार्टी के कारनामो को भी साफ तौर पर जनता के सामने उजागर किया जायेगा.
किशोर उपाध्याय ने 2017 विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर साफ़ तौर पर कहा कि टिकट देने का अधिकार पार्टी हाईकमान को है. यह सोनिया गाँधी और राहुल गांधी ही तय करेगे. उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर नेता भ्रम में ना रहे जो मजबूत दावेदार होगा उसी को हाईकमान टिकट देगा.
उधर माना जा रहा है कि कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है कि उसकी सतत विकास यात्रा, भाजपा की परिवर्तन यात्रा से ज्यादा भीड़ जुटाए. अब देखना होगा कि किसकी यात्रा को ज्यादा समर्थन मिल रहा है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा 13 नवंबर को शुरू हुई थी

Check Also

रूम हीटर के नुकसान

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का आलम बना हुआ है। ऐसे में कई लोग अलाव …