देवभूमि- के सियासी दंगल को लेकर अब सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा में जंग तेज हो गयी है. जहाँ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अल्मोड़ा में गर्जना कर परिवर्तन की हुंकार भरी, तो वहीं सीएम हरीश रावत ने पहले चकराता और फिर खटीमा में करारा पलटवार किया.
मोदी बनाम हरदा जंग में अमित शाह और हरीश रावत आमने-सामने उत्तराखंड की चुनावी बिसात पर मोदी बनाम हरदा की जंग तेज हो गयी है. पीएम मोदी के खास सिपहसालार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अल्मोड़ा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और चकराता से लेकर खटीमा तक जवाबी हमला मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया.
चकराता में कांग्रेस की सतत विकास संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ से गदगद हरदा ने बीजेपी पर हमलावर होते कहा कि कुछ पहलवान दिल्ली से आकर मुझे घेरना चाहते हैं. लोगों को राष्ट्रपति शासन की याद दिलाते हरदा ने कहा कि अपने ढाई साल के कार्यकाल में चार बार सीएम बने और विरोधी उन्हें सिरकटा सीएम बना दिया था लेकिन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने सिर जोड़ा. जबकि अल्मोड़ा में अमित शाह ने कांग्रेस सरकार को विकास के मोर्चे पर फिर फूँका हुआ ट्रांसफ़ॉर्मर करार देते हुए जनता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने आरोप लगाया कि विकास की दौड़ में कांग्रेस के चलते आज उत्तराखंड यूपी से भी पिछड़ गया है. शाह ने कहा कि राज्य बनाने वाली बीजेपी कांग्रेस के पैदा किये हालात से दुखी है. शाह ने कहा कि केन्द्र विकास की गंगा बहा
ना चाह रहा है लेकिन हरीश रावत सरकार रोड़ा बन रही है.
जबकि सीएम हरीश रावत का बीजेपी आलाकमान पर हमला खटीमा में भी जारी रहा.
सीएम ने अल्मोड़ा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि अच्छा होता दिल्ली वाले कुछ देकर जाते. सीएम ने सवाल करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के लिए केंद्र ने क्या किया है. सिवाय इस बात के कि हरीश रावत की सरकार को गिराना है.
बहरहाल भाजपा की पर्दाफ़ाश यात्रा के दौरान कांग्रेस संगठन के सोये रहने के बाद अब परिवर्तन यात्रा से लोहा लेने के लिये हरदा ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. खानपुर के बाद मंगलवार को चकराता और खटीमा में भीड़ उमड़ने से कांग्रेसी रणनीतिकारों के चेहरे चमकने लगे हैं. लेकिन सत्तर सीटों के समर में मोदी बनाम हरदा की जंग के कई तीखे रंग अभी सामने आना बाकी हैं.
Check Also
उत्तर प्रदेश में वरुण शुरू करेगे नई राजनीती
वरुण गांधी “भारतीय राजनीति” का वह नाम, जो पहले से ही सुर्खियों में था, लेकिन …